दिन में काम नहीं सोने देता रात में एक नाम नहीं सोने देता

Copy Text दिन में काम नहीं सोने देता रात में एक नाम नहीं सोने देता
More 2 Line Shayari in Hindi
उड़ने दो मिट्टी कहां तक जाएगी
अब तो रिहा कर दो अपने ख्यालों से मुझको
तहजीब अदब और सलीका भी तो कुछ है
दिन में काम नहीं सोने देता रात में एक नाम नहीं सोने देता
ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले हैं
फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा
फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो
उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ में एक आस में एक काश में