Mahakal Quotes
Romantic Love Status With Image in Hindi Collection
स्वाभिमान कहता है छोड़ दे उसे

स्वाभिमान कहता है छोड़ दे उसे
इश्क़ कहता है सब कुर्बान उसपर
तेरे होने का जिसमे किस्सा है

तेरे होने का जिसमे किस्सा है
वही मेरे जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम
इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है

इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है
जो आग़ तो लगाते है पर बुझाने नहीं आते
नज़र नज़र का फर्क है हुस्न का नहीं

नज़र नज़र का फर्क है हुस्न का नहीं
महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
मेरे से पूछती हैं किस्मत होती है क्या

मेरे से पूछती हैं किस्मत होती है क्या
किस्मत न होती तो बता तुम मुझे कैसे मिलती
हल्की हल्की सी हंसी साफ़ इशारा भी नहीं

हल्की हल्की सी हंसी साफ़ इशारा भी नहीं
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती

मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये
जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये
जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता
मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है
खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर

खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर
और तुम अब भी कहते हो की हिसाब अधूरा है
क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम

क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम
खुदा का डर है वरना कह दूँ खुदा हो तुम
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ

अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता
मैं कहाँ से लाऊ मिलता कहा है वो नसीब

मैं कहाँ से लाऊ मिलता कहा है वो नसीब
जो उमर भर के लिए तुझे मेरा कर दे