Mahakal Quotes
Mahakal Quotes in Hindi Collection
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं
गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे
आँधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं

आँधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं जिनके मन में महाकाल बसते हैं
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औक़ात में रहूँ।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
जब जब लगने लगे डर ले लो नाम दिल से महाकाल का

जब जब लगने लगे डर ले लो नाम दिल से महाकाल का
खुद काल भी ढोक लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे