माना कि सब कुछ पा लूँगा
मैं अपनी जिंदगी में
मगर वो तेरे मेहंदी लगे हाथ
मेरे ना हो सकेंगे
More Mehndi Quotes Status Shayari With Image in Hindi
जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई हमे इस दुनिया में प्यारा नहीं है
जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई
हमे इस दुनिया में प्यारा नहीं है
दुल्हन बनी बैठी है वो और
मेंहदी में नाम भी हमारा नहीं है
उसके हाथ मे मेहंदी अब किसी और के नाम की है
उसके हाथ मे मेहंदी अब
किसी और के नाम की है
अब में भला हाथ
थाम भी रखु तो कैसे
हथेलियों पर मेहँदी का ज़ोर ना डालिये
हथेलियों पर मेहँदी का ज़ोर ना डालिये
दब के मर जाएँगी मेरे नाम कि लकीरें
गेसुओं की नाज़ुक डोर में फंसा ले
गेसुओं की नाज़ुक डोर में फंसा ले
मुझे दिल के कहीं एक कोने में छुपा ले
मुझे हाथों में तेरे बसा दूंगा मेहंदी की खुशबू
बस शर्त है अपनी सांसों में समा ले मुझे
उनके हाथों में मेहंदी सजी है
उनके हाथों में मेहंदी सजी है
अब वो फोन उठाने के काबिल नहीं है
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दों में न छिपाओ आँखों का तुम काजल
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए
हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है
हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है
हाथों में मेहंदी बालों में फ़ूल
हाथों में मेहंदी बालों में फ़ूल
बोल मेरे पागल ये पगली कुबूल
कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी प्यार का रंग बताती हैं
कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी
प्यार का रंग बताती हैं
वो देख ले गर एक नजर
ये आंखे भी रंग इश्क़ दिखाती हैं
आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है
आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है
हमारा दिल अपने हांथो में दबाये बैठे है
हमने पूछा क्या है सनम आपके हाथो में
तो बहाना लगा दिया हम तो मेहँदी लगाए बैठे