माना कि सब कुछ पा लूँगा
मैं अपनी जिंदगी में
मगर वो तेरे मेहंदी लगे हाथ
मेरे ना हो सकेंगे
More Mehndi Quotes Status Shayari With Image in Hindi
उसके चेहरे पर मोहब्बत की चमक आज भी है
उसके चेहरे पर मोहब्बत की चमक आज भी है
उसको हालांकि मेरे प्यार पे शक आज भी है
नाव में बैठ के धोए थे कभी हाथ उसने
सारे तालाब में मेहन्दी की महक आज भी है
हथेलियों पर मेहँदी का ज़ोर ना डालिये
हथेलियों पर मेहँदी का ज़ोर ना डालिये
दब के मर जाएँगी मेरे नाम कि लकीरें
आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है
आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है
हमारा दिल अपने हांथो में दबाये बैठे है
हमने पूछा क्या है सनम आपके हाथो में
तो बहाना लगा दिया हम तो मेहँदी लगाए बैठे
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दों में न छिपाओ आँखों का तुम काजल
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए
दिल में इक मासूम अरमान सजा रखा है
दिल में इक मासूम अरमान सजा रखा है
पायल झन्कार सब सामान सजा रखा है
आओ कभी हमसे खुशबू चाहत की लेने
भरकर मेहँदी से ये गुलदान सजा रखा है
उसके हाथ मे मेहंदी अब किसी और के नाम की है
उसके हाथ मे मेहंदी अब
किसी और के नाम की है
अब में भला हाथ
थाम भी रखु तो कैसे
जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई हमे इस दुनिया में प्यारा नहीं है
जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई
हमे इस दुनिया में प्यारा नहीं है
दुल्हन बनी बैठी है वो और
मेंहदी में नाम भी हमारा नहीं है
वैसे तो ये इल्जाम अपने नाम कर दूँ
वैसे तो ये इल्जाम
अपने नाम कर दूँ
हाथों में मेहंदी लगा लूँ
और तुझे सरेआम कर दूँ
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव
कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी प्यार का रंग बताती हैं
कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी
प्यार का रंग बताती हैं
वो देख ले गर एक नजर
ये आंखे भी रंग इश्क़ दिखाती हैं