मोहब्बत हाथो में पहनी चूडी की तरह होती है
More Heart Broken Status in Hindi
भूलूँगा अगर तुझे तो जी ना पाउँगा
जो था तुझ पर तेरी बातों पर
जितना चाहो तोड़ लो तुम मुझे आज
मोहब्बत हाथो में पहनी चूडी की तरह होती है
दिल में आने का रस्ता तो होता हैं
हमे नहीं आदत अश्कों को छुपाने की
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था
खुले आसमान के निचे बैठा हूँ कभी तो बरसात होगी
बरसात होती हैं आँखों में जब याद तेरी आती हैं