गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा
गुड मॉर्निंग.
ना किसी के अभाव में जियो ना किसी के प्रभाव में जियो
ना किसी के अभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
ये जिंदगी आपकी है
बस इसे अपने मस्त स्वभाव में जियो
Good Morning
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो जितना सुंदर आज आपका पल हैं उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो
Good Morning
राहत भी अपनो से मिलती है
राहत भी अपनो से मिलती है
चाहत भी अपनो से मिलती है
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्यों कि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है
गुड मॉर्निंग
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है
चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं
गुड मॉर्निंग
हमें सुहाना नजारा मिल जाए
हमें सुहाना नजारा मिल जाए
अगर हर सुबह साथ तुम्हारा मिल जाए
और किसी चीज की तमन्ना ना करें हम
जब हमें बाहों में तुम्हारा सहारा मिल जाए
गुड मॉर्निंग
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं
आपसे मिल तो रोज सकते नहीं
पर सूरज की पहली किरण से मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है
सुबह के फूल खिल गए गुड मॉर्निंग
सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफर पे उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी चुप गए
क्या आप मीठी नींद से उठ गए
गुड मॉर्निंग
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good Morning
एक हसीन पल की जरूरत है हमें
एक हसीन पल की जरूरत है हमें
बीते हुए कल की जरूरत है हमें
सारा जहाँ रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें