सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षाबंधन
More Raksha Bandhan Quotes
याद है हमें हमारा वो बचपन
याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
वह बचपन की शरारते वह झूलों पर खेलना
वह बचपन की शरारते वह झूलों पर खेलना
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रिश्तो में रुपयों का दखल अब आए ना
रिश्तो में रुपयों का दखल अब आए ना
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाए
प्यार से बड़ा जब मैं और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाए
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
खुशकिस्मत होती है वो बहन
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है दिवाली light full होती है और राखी है
जो Powerful Relationship होती है
बना रहे थे प्यार सदा रिश्तों का एहसास सदा
बना रहे थे प्यार सदा रिश्तों का एहसास सदा
कभी ना आए इसमें दूरी राखी लाये इसमें खुशियां पूरी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
चंदन का टीका रेशम का धागा
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार