खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
More Raksha Bandhan Quotes
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षाबंधन
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया
बना रहे थे प्यार सदा रिश्तों का एहसास सदा
बना रहे थे प्यार सदा रिश्तों का एहसास सदा
कभी ना आए इसमें दूरी राखी लाये इसमें खुशियां पूरी
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
वह बचपन की शरारते वह झूलों पर खेलना
वह बचपन की शरारते वह झूलों पर खेलना
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार
चंदन का टीका रेशम का धागा
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
खुशकिस्मत होती है वो बहन
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा बहन बांधे राखी
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा बहन बांधे राखी
भाई करे वादा बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा