सुबह-सवेरे सूरज का साथ है
चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं
गुड मॉर्निंग
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना
गुड मॉर्निंग
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा
गुड मॉर्निंग.
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं
आपसे मिल तो रोज सकते नहीं
पर सूरज की पहली किरण से मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है
ना किसी के अभाव में जियो ना किसी के प्रभाव में जियो
ना किसी के अभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
ये जिंदगी आपकी है
बस इसे अपने मस्त स्वभाव में जियो
Good Morning
सुबह के फूल खिल गए गुड मॉर्निंग
सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफर पे उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी चुप गए
क्या आप मीठी नींद से उठ गए
गुड मॉर्निंग
हमें सुहाना नजारा मिल जाए
हमें सुहाना नजारा मिल जाए
अगर हर सुबह साथ तुम्हारा मिल जाए
और किसी चीज की तमन्ना ना करें हम
जब हमें बाहों में तुम्हारा सहारा मिल जाए
गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनो से मिलती है
राहत भी अपनो से मिलती है
चाहत भी अपनो से मिलती है
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्यों कि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है