Teddy Bear Day Quotes
Missing Someone Quotes With Images in Hindi Collection
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम

मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम
आप हमसे दूर क्या हुए आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी

आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी
पगली तुझे हिचकियाँ नहीं आती हैं रातों में

पगली तुझे हिचकियाँ नहीं आती हैं रातों में
न जाने कितने तुझे याद करते है अपनी तनहाइयो में
तनहा रहना तो सिख लिया

तनहा रहना तो सिख लिया
पर कभी खुश ना रह पाएंगे
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल
पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है

इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं है
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये की

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये
की हम तुम्हे कितना याद करते है
याद आती है अब भी उनकी हमें हद से ज्यादा

याद आती है अब भी उनकी हमें हद से ज्यादा
मगर वो याद ही नही करते तो हम क्या करें
कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का

कब तक बहाना बनाता रहूँ
आँख में कचरा चले जाने का
लो आज सरेआम कहता हूँ के
मैं तुझे याद करके रोता हूँ
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो

कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो
एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमे आती नहीं
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
राते कटती है लेकर नाम तेरा
मुद्दत से बैठा हूँ पलके ये आस
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है

सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हैं

कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हैं
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हैं
तेरे चहेरे की उदासी दे रही हैं
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हैं
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है

दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना
तेरा मिलना मेरे लिए ख्वाब सही

तेरा मिलना मेरे लिए ख्वाब सही
पर तुझे भूलूँ मैं ऐसा कोई लम्हा मेरे पास नहीं