मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ऐ सनम
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ऐ सनम
किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है
पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है
आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी
ख़ूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी
ये आँखें हैं जो तुम्हारी किसी ग़ज़ल की तरह खुबसूरत हैं
ये आँखें हैं जो तुम्हारी किसी ग़ज़ल की तरह खुबसूरत हैं
कोई पढ़ ले इन्हें एक जो दफा तो शायर हो जाए
उदास आँखों में अपनी करार देखा है
उदास आँखों में अपनी करार देखा है
पहली बार उसे बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक्त आपको ही बस याद करती हैं
जब तक न कर ले दीदार आपका
तब तक वो आपका इंतजार करती हैं
तेरी आँखों मैं बहुत देर तक कोई अक्स नहीं रहता
तेरी आँखों मैं बहुत देर तक कोई अक्स नहीं रहता
तेरा तो पता नहीं तुझसे मिल कर मैं मुझसा नहीं रहता
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा
चख के देख ली दुनिया भर की शराब
चख के देख ली दुनिया भर की शराब
जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं
दरिया जब-जब दिल से निकला एक समंदर आंखों में समाया
दरिया जब-जब दिल से निकला
एक समंदर आंखों में समाया
मेरे दामन में कुछ तो देते
यूं तो कुछ नहीं मांगा खुदाया
नशे में डूबे कोई कोई जिए कोई मरे
नशे में डूबे कोई कोई जिए कोई मरे
तीर क्या तेरी आँखों की कमाँ छोड़ती है
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने
कभी पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
कभी पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है
आज किसी की दुआ की कमी है
आज किसी की दुआ की कमी है
तभी तो हमारी आँखों में नमी है
कोई तो है जो भूल गया हमें
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है