तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया
तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ में उस खुदा का,
जिसने मुझे तुझसे मिलाया.
जन्मदिन मुबारक
चाहत के यह कैसे अफसाने हुए खुद नज़रों में अपने बेगाने हुए
चाहत के यह कैसे अफसाने हुए,
खुद नज़रों में अपने बेगाने हुए,
किसी भी रिश्ते का ख्याल नहीं मुझे,
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए.
जन्मदिन मुबारक
हस्ते दिलो में ग़म भी है मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
हस्ते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबारक
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से,
तेरा जन्म दिन में मनाऊं फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊं,
सजाऊं ये महफ़िल हर हसीन नजारों से.
जन्मदिन मुबारक
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसाई आपकी सूरत है
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,
हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है.
जन्मदिन मुबारक
परियों से सूंदर है महबूबा मेरी
परियों से सूंदर है महबूबा मेरी,
पाकर उसे खुद पर नाज़ करता हूँ,
हर हनम में बस उसी का बनना है,
ये एलान सरेआम करता हूँ.
जन्मदिन मुबारक
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.
रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी न होगा कम
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम.
Happy Birthday
सजती रहे खुशियों की महफ़िल हर ख़ुशी सुहानी रहे
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक
चांद चांदनी लेकर आया है
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां..
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे!!
Happy Birthday
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता,
पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं..
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए!
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!!
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!