पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ले लो, जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी
पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने कि कम लूँ
More Pati Patni Jokes in Hindi
शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था
शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि
अच्छी 'पकाने' वाली देना
साला जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था
शादी मतलब आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर
शादी मतलब
आप मुझे नसीब से मिले हो
से लेकर
नसीब फूटे थे, जो तुम मिले
तक का सफर
आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से
पत्नी: आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से लिवर खराब हो जाता है
बंद कर दो प्लीज,
पति: तुम कहती हो तो कर देता हूँ,
पत्नी: कितने अच्छे हो जानू तुम,
कुछ देर बाद पति: हाँ मैंने पेपर वाले से बात कर ली
कल से पेपर नहीं डालेगा, पत्नी बेहोश
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है
पत्नी - अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की
से शादी करने जा रहा है.उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति - क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है
पति अपने दोस्त से - यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले
स्वभाव की हो गई है, आए दिन कभी 1000 कभी
2000 मांगती रहती है
दोस्त - तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ?
पहला दोस्त - क्या पता, मैंने कभी दिए ही नहीं
ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी
पत्नी - कैसी लग रही हूँ मैं आज
पति - अच्छी लग रही हो
पत्नी - एक शायरी कहो ना मेरे लिए
पति - ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी
इस पर लग जाती हैं मेरी तनखा सारी
तुम मुझे कितना प्यार करते हो
पत्नी - तुम मुझे कितना प्यार करते हो ?
पति - 72% मेरी जान
पत्नी - 100% क्यों नहीं
पति - क्योंकि लग्जरी चीजों पर 28 फ़ीसदी जीएसटी लगता है ना
तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो
पति - तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में
पति - क्या ढूँढ रही हो
पत्नी - हमारा पेटीकोट
पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पत्नी - पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पति - तेरे बाप ने भी बहुत की होंगी तभी तो
उसकी इतनी बड़ी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई