पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ले लो, जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी
पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने कि कम लूँ
More Pati Patni Jokes in Hindi
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पत्नी - ये कहाँ लेकर आ गए?
पति - अरे पगली, लोग मरते हैं यहाँ आने के लिए
मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए
पति - सब्जी में नमक नहीं है आज
पत्नी - वो क्या है न, आज सब्जी थोड़ी जल गयी थी
पति - तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला ?
पत्नी - मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में
नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो
मैंने भी कोशिश की
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी-” ये वाला स्टील का गिलास लो”।
पति-“नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे” !
दुकानदार-“साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,
लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना”..!!!
पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में
मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे ???”
बेलन एक ऐसा यंत्र है जिससे रोटी गोल होती है और पति सीधा
बेलन एक ऐसा यंत्र है
जिससे रोटी गोल होती है
और पति सीधा
टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
पत्नी - कहां पर हो.?
पति - एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं
पत्नी - ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो
पत्नी - तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो
पति - अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी - तुमने कल जो सिलिंडर लगाया थ
पति - हां लगाया था
पत्नी - पता नहीं कैसे लगाया, कल से दो बार दूध उबाला
दोनों बार ही दूध फट गया
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पति (गुस्से में ) - हाँ " जान " छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही "जान " कहने की आदत ना
हमेशा मुझे रोक लेती है
पति और पत्नी आगरा जा रहे थे
पति और पत्नी आगरा जा रहे थे
जहाँ पर कुएं में एक रूपये का सिक्का
डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी
पति ने एक रूपये का सिक्का डाला
इसके बाद पत्नी एक रूपये का सिक्का डालने गयी
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुएं में गिर गयी
पति की आँखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला-
"इतनी जल्दी"??
पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पत्नी - पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पति - तेरे बाप ने भी बहुत की होंगी तभी तो
उसकी इतनी बड़ी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई