पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ले लो, जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी
पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने कि कम लूँ
More Pati Patni Jokes in Hindi
तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो
पति - तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में
पति - क्या ढूँढ रही हो
पत्नी - हमारा पेटीकोट
मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए
पति - सब्जी में नमक नहीं है आज
पत्नी - वो क्या है न, आज सब्जी थोड़ी जल गयी थी
पति - तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला ?
पत्नी - मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए
उसने मुझे पूछा चाहोगे कब तक
उसने मुझे पूछा चाहोगे कब तक
मैंने मुस्कुरा के कह दिया
बीबी को पता न चले तब तक
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है
पत्नी - अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की
से शादी करने जा रहा है.उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति - क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
अजी सुनते हो दो किलो मटर
पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ले लो, जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी
पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने कि कम लूँ
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पत्नी - ये कहाँ लेकर आ गए?
पति - अरे पगली, लोग मरते हैं यहाँ आने के लिए
शादी मतलब आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर
शादी मतलब
आप मुझे नसीब से मिले हो
से लेकर
नसीब फूटे थे, जो तुम मिले
तक का सफर
आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से
पत्नी: आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से लिवर खराब हो जाता है
बंद कर दो प्लीज,
पति: तुम कहती हो तो कर देता हूँ,
पत्नी: कितने अच्छे हो जानू तुम,
कुछ देर बाद पति: हाँ मैंने पेपर वाले से बात कर ली
कल से पेपर नहीं डालेगा, पत्नी बेहोश
यार तू कल इतना दुखी क्यों था
संजू - यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल - मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे
संजू - लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल - मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
पत्नी घर की रानी है करती अपनी मनमानी है
मछली जल की रानी है इसका नया वर्जन
पत्नी घर की रानी है
करती अपनी मनमानी है
काम बताओ तो चिड जाएगी
शॉपिंग कराओ तो खिल जायेगी