पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ले लो, जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी
पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने कि कम लूँ
More Pati Patni Jokes in Hindi
सुनो जी आपको वो आरती याद है न
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा - सुनो जी
आपको वो आरती याद है न
पति - हाँ ... वो पतली सी
काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है
वही न
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए
पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पत्नी - पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं
पति - तेरे बाप ने भी बहुत की होंगी तभी तो
उसकी इतनी बड़ी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई
आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो
पती - आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें ख़त्म ?
पत्नी - नहीं, LIC वाला परसों ही सब फायदे बता कर गया है
तुम मुझे कितना प्यार करते हो
पत्नी - तुम मुझे कितना प्यार करते हो ?
पति - 72% मेरी जान
पत्नी - 100% क्यों नहीं
पति - क्योंकि लग्जरी चीजों पर 28 फ़ीसदी जीएसटी लगता है ना
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है
पत्नी - अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की
से शादी करने जा रहा है.उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति - क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है
मैं आपके लिए कितना भागदौड़ करती हूँ
पत्नी:- मैं आपके लिए कितना भागदौड़ करती हूँ, पता है शादी के बाद काम कर करके मेरे दोनों हाथ छोटे हो गए हैं..
पति:- वो कैसे... तुमने नापे क्या ?
पत्नी :- हाँ...पहले मैं एक्सरसाईज करती थी, तो हाथ से पैर का अंगूठा पकड़ लेती थी, शादी के 15 साल बाद आज करके देखा तो हाथ घुटनों तक ही पहुँच रहे हैं..
टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
पत्नी - कहां पर हो.?
पति - एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं
पत्नी - ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पति (गुस्से में ) - हाँ " जान " छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही "जान " कहने की आदत ना
हमेशा मुझे रोक लेती है
मोबाइल फोन से एक और हादसा
मोबाइल फोन से एक और हादसा
इस बार बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई बीवी को पासवर्ड का पता चल गया