पति पत्नी की लड़ाई हो गई
लड़ाई के बाद आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी बोली
पत्नी- इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,
एक काम करते हैं थोडा आप समझौता करो थोड़ा मैं करती हूं
पति- ठीक है क्या करना है बोलो.....
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो मैं आपको माफ कर देती हूं।
More Pati Patni Jokes in Hindi
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है
तुम मुझे कितना प्यार करते हो
पत्नी - तुम मुझे कितना प्यार करते हो ?
पति - 72% मेरी जान
पत्नी - 100% क्यों नहीं
पति - क्योंकि लग्जरी चीजों पर 28 फ़ीसदी जीएसटी लगता है ना
उसने मुझे पूछा चाहोगे कब तक
उसने मुझे पूछा चाहोगे कब तक
मैंने मुस्कुरा के कह दिया
बीबी को पता न चले तब तक
कहते है कि पति परिवार का हेड होता है
कहते है कि पति परिवार का हेड होता है
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गरदन होती है
और गर्दन जिधर मुड़ेगी हेड को तो उधर ही मुड़ना है
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पति पिकनिक पर पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया
पत्नी - ये कहाँ लेकर आ गए?
पति - अरे पगली, लोग मरते हैं यहाँ आने के लिए
आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से
पत्नी: आज मैंने पेपर में पढ़ा कि दारू पीने से लिवर खराब हो जाता है
बंद कर दो प्लीज,
पति: तुम कहती हो तो कर देता हूँ,
पत्नी: कितने अच्छे हो जानू तुम,
कुछ देर बाद पति: हाँ मैंने पेपर वाले से बात कर ली
कल से पेपर नहीं डालेगा, पत्नी बेहोश
टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
पत्नी - कहां पर हो.?
पति - एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं
पत्नी - ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जायें वरना दाल गिर जायेगी
मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना
पति अपनी पत्नी से: मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना
पत्नी: ठीक है
कुछ देर बाद
पति: मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी: नहीं अभी नहीं
पति: क्यों?
पत्नी: अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं पति बेहोश
मैं आपके लिए कितना भागदौड़ करती हूँ
पत्नी:- मैं आपके लिए कितना भागदौड़ करती हूँ, पता है शादी के बाद काम कर करके मेरे दोनों हाथ छोटे हो गए हैं..
पति:- वो कैसे... तुमने नापे क्या ?
पत्नी :- हाँ...पहले मैं एक्सरसाईज करती थी, तो हाथ से पैर का अंगूठा पकड़ लेती थी, शादी के 15 साल बाद आज करके देखा तो हाथ घुटनों तक ही पहुँच रहे हैं..
सुनो जी आपको वो आरती याद है न
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा - सुनो जी
आपको वो आरती याद है न
पति - हाँ ... वो पतली सी
काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है
वही न
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए