तेरी मोहब्बत से लेकर तुझे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा
तेरी मोहब्बत से लेकर तुझे अलविदा कहने तक
मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा
चाँद तो हमसे दूर हैं हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
चाँद तो हमसे दूर हैं
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे
माना भूल हो गई हैं हमसे पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम
माना भूल हो गई हैं हमसे
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें
हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे
हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं
उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये
हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम
तू बस एक बार सजा तो सुना जा
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये माना गलती हुई हैं हमसे
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये
मत रूठा करो यूँ हमसे नहीं रहा जाता तेरे बिना
मत रूठा करो यूँ हमसे नहीं रहा जाता तेरे बिना
तुमसे ही रुठकर तुमको ही सोचते रहना
तुमसे ही रुठकर तुमको ही सोचते रहना
हमें तो ढंग से नाराज़ होना भी नहीं आता
तेरी मोहब्बत से लेकर तुझे अलविदा कहने तक
तेरी मोहब्बत से लेकर तुझे अलविदा कहने तक
मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले है
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले है
लेकिन गलती होने पर समझकर साथ निभाने वाले
बहुत कब मिलते है
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है
और दर्द तब होता है जब प्यार होता हैं
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो