Republic Day ImagesRepublic Day Images for DP
Happy Diwali Wishes 2020 Collection
दीप जलते रहे जगमगाते रहे

दीप जलते रहे जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम

माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो
सुख आये शांति आये आपके जीवन में

सुख आये शांति आये आपके जीवन में
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में
दोस्ती होगी जहाँ वही अपनी दीपावली होंगी

दोस्ती होगी जहाँ वही अपनी दीपावली होंगी
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
दीप से दीप जले तो हो दीपावली

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दीपों का उजाला पटाकों का रंग

दीपों का उजाला पटाकों का रंग
धुप की खुशबु प्यार भरी उमंग
मिठाई का स्वाद अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
ज्योतिपर्व है ज्योति जलाएं मन के तम को दूर भगाएं

ज्योतिपर्व है ज्योति जलाएं मन के तम को दूर भगाएं
हर मन में जब दीप जलेगा तभी दिवाली पर्व मनेगा
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
दीपावली है दीपों का त्यौहार

दीपावली है दीपों का त्यौहार
घर लाये आपके सुख समृद्धि और प्यार
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना
आप सबको हार्दिक दिवाली की शुभकामना
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटो का सामना

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है इस दीपावली पर हमारी दिल से शुभकामना